




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…11 फ़रवरी 2023 ।
कांग्रेस पार्टी के महा अभियान हाथ से हाथ जोड़ो के अंतर्गत आज गांव गुसाईसर बड़ा और डेलवा में यात्रा निकाली गई।यात्रा का नेतृत्व प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने किया।

गुसाईसर बड़ा के ग्रामीणों ने गांव में बरसाती जल निकासी के लिए 40 लाख की लागत से काम शुरू करवाने के लिए आभार प्रकट करते हुए उनका स्वागत किया।

प्रधान प्रतिनिधि गोदारा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों,भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को दूर करने के लिए हर ग्रामीण को कांग्रेस सरकार के साथ आना चाहिए।
कांग्रेस के आईटी सेल जिलाध्यक्ष विमल भाटी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी देश में अहिंसा व सर्वधर्म समभाव की भावना आम आदमी के मन मे लाने के लिए प्रयास कर रही हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मुख्य उद्देश्य भी यही था।कार्यक्रम का संचालन सहीराम गोदारा ने किया।गुसाईसर बड़ा के बाद डेलवा गांव में यात्रा द्वारा गली गली में घूमकर कांग्रेस की रीति नीति का प्रचार किया गया।

सोशल मीडिया विभाग के राजेश मण्डा ने बताया कि डेलवा ओर गुसाईसर में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभुराम गोदारा, उदरासर सरपंच किशन गोदारा, पंचायत समिति सदस्य रामनारायण गोदारा, डेलवा सरपंच डालूराम मेघवाल, बालू राम डेलू, मोटाराम डेलु, तोलाराम भादू, भवरलाल भादू,नरसीराम डेलू, रुघाराम डेलू, रतिराम मेघवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मानाराम मेघवाल,हूणताराम मेघवाल, आशाराम मेघवाल, गणेशाराम मेघवाल, केसरा राम मेघवाल, मेघाराम नायक,पीथाराम नायक, बंशीधर पारीक, गोकूल पांडिया, गंजानंद पारीक, हनुमानराम पारीक, शिवकरण पारीक, मघाराम गोदारा,डूंगरराम गोदारा, भिखाराम डेलू,गुसाईसर के ताजाराम गोदारा,हनुमानाराम गोदारा,भागुराम सारण, मूलाराम साहू, सुरजाराम बिरट सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।