




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…11 फ़रवरी 2023।
श्रीडूंगरगढ़ में आज Alpine Fitness Club ने अपनी दूसरी फ्रेंचाइजी Alpine Supplements का शुभारंभ कस्बे की गौरव पथ रोड पर किया है।इसका उद्घाटन भाजपा के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने रिबन काटकर किया।
भाजपा पार्षद विनोदगिरी गुसाईं,हर्ष चिकारा (हरियाणा फिटनेस मॉडल),अंकित गोदारा(हरियाणा शायर),धर्मी भाकरवाली(सिंगर)राजियो चौधरी,तिलोक,अनिल खारिया(कॉमेडियन)गगन ककर(बॉडी बिल्डर),पोनी सारस्वत(मि.राजस्थान),चंद्रप्रकाश बारूपाल, नंदू नाई, नंदू तावणियाँ,रमेश जाखड़,जसवीर सारण (सरपंच) मौजूद रहे।

अतिथियों का स्वागत सत्यनारायण जी सारस्वत और शुभकरण जोशी ने किया।

Alpine के प्रोपराइटर पवन जोशी एवं विकी शर्मा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में यह पहली ही शॉप है जहाँ पर जिम जाने वालों के लिये सप्लीमेंट मिलेंगे।इसके अलावा आयुर्वेदिक सप्लीमेंट कोई भी उपयोग करके अपनी सेहत सुधार सकता है।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।