





श्रीडूंगरगढ़ लाइव … 10 फ़रवरी 2023।
राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023 में किसानों के लिए कई घोषणाएं कर आगामी चुनाव के लिए लुभाने की कोशिश की।
राजस्थान बजट किसानों के लिए घोषणा
किसान खुद एप्प के जरिए ऑनलाइन गिरदावरी कर सकते है. इसके लिए 12 करोड़ की लागत से तैयार होगा सिस्टम. पटवारी, गिरदावर, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम को टेब दिए जाने की घोषणा. पशुओं का टीका करण को निशुल्क करने प्रस्तावित किया. प्रत्येक पशुपालन के लिए दोनों पशुओं का 40 हजार बीमा करने के लिए मुख्यमंत्री पशुपालक बीमा योजना की घोषणा.
किसानों को हर महीने 2 हजार यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. कोटा बूंदी बारां की नहरों में पक्की लाइनिंग के लिए 435 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 1450 करोड के कार्य कराए जाएंगे. भूमि भवन के बकाया मामलों के निस्तारण के लिए काम किया जाएगा. ऐप के माध्यम से किसान सीमा ज्ञान गिरदावरी सहित अन्य कार्य ऑनलाइन किए जा सकेंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि किसानों के लिए सहकारी बैंकों के माध्यम से ऋण वितरण बढ़ाया गया. सहकारी बैंकों से 3000 करोड़ के ब्याज ऋण मुक्त कराने की घोषणा. इसके लिए 1 हजार 50 करोड़ ब्याज अनुदान मिलेगा. कोटा बूंदी बारां की नहरों में पक्की लाइनिंग के लिए 435 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. खेत में आवास बनाने वाले किसानों को होम लोन पर 5 प्रतिशत का ब्याज अनुदान दिया जाएगा.
राजस्थान क्रॉप प्रोडक्शन मिशन में 1 लाख किसानों को तारबंदी की स्कीम में लेने की घोषणा. राजस्थान एग्रो टेक्निकल मिशन में 1 लाख किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके लिए ढाई सौ करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. स्नातक कृषि स्नातक बेरोजगार युवाओं को 1 हजार ड्रोन उपलब्ध करवाए जाएंगे. टोंक में सेंटर फॉर एक्सीलेंस किसानों के लिए स्थापित किया जाएगा.
कृषक कल्याण कोष के अंदर 5 हजार करोड़ से बढ़ाकर 7 हजार करोड़ किया गया. युवाओं को खेती से जोड़ने के लिए राजस्थान युवा कृषक कौशल संवर्धन मिशन शुरु किया जाएगा.










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश