





श्रीडूंगरगढ़ लाइव…05 फ़रवरी 2023 ।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के महासचिव पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का संदेश जनमानस तक पहुंचाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आज पूर्व विधायक गोदारा ग्राम पूनरासर में पहुंचे और पूनरासर धाम बालाजी दरबार में पूजा करने के बाद पूनरासर एवं राजपुरा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ हर घर हर गली घूमे। उन्होंने कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ देश में व्याप्त आर्थिक संकट, महंगाई, बेरोजगारी पर मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चंद उद्योगपतियों के हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है। विभिन्न वर्गों में आपसी वैमनस्य को बढ़ाया जा रहा है।पूनरासर ग्राम में प्रधान कोटे से निर्मित बालाजी मंदिर के नवनिर्मित टीन शेड का गोदारा ने लोकार्पण किया।

पूर्व विधायक गोदारा के साथ कांग्रेस के आईटी सेल जिला संयोजक विमल भाटी, बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार और अंबेडकर पीठ के चेयरमैन मदन गोपाल मेघवाल, सरपंच व संरपच प्रतिनिधि किशन गोदारा , गोवर्धन खिलैरी,राकेश जी नायक, रामचंद्र जी चोटिया, मुखराम जी नेण,खिंयाराम गोदारा, लक्ष्मण जाखङ, रामेश्वर जी गोदारा, हरीराम जी जाखङ,ओमजी बाना, हेतराम जी, श्री रामजी गुरूवा राजेडु,सरजीत जाखङ,ज्ञानारामजी आईदान गोदारा कल्यासर नया ,हेमाराम बाडेला,केशराराम जी लिखमीसर व मालजी प्रजापत राधेश्याम जी लिखमादेसर महीराम विशनोई रामकरण जी गोदारा डालूराम मेघवाल हेमजी खिलेरी पूर्व सरपंच पेमाराम गोदारा,राधाकिशनजी सूथार,मेघराज जी कोटा सर,राजुरामजी सारण, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नौरंग जी चाहर,रेंवतजी कूलङीया,सहीराम जी लोडेरा,मुलाराम नायक तथा ,मनोज पारख,मनोज सुथार,राजेश मंडा , सन्दीप धनखड़, मनोज ज्याणी, हड़मान हुड्डा,पंचायत समिति सदस्य ओमजी बिग्गा ,प्रेमजी भादु सेरूणा,नेतादास देरासर राधा किशन जी सुथार दूलचासर,हरीराम जी जिला परिषद सदस्य सहीत पूनरासर के गणमान्य नागरिक भंवरलाल जी हूड्डा,चैनाराम जी ज्याणी,जीवणराम जी पंडित, नौरंग नाथजी,नेमाराम मेघवाल,शिवनाथ,बिरमनाथ,मोडाराम मेघवाल, रामेश्वर सूथार,मनफुल नाथ,जालूराम ज्याणी, भंवरलाल नायक,मूलाराम सिंवर,रामप्रताप गोदारा गोधुजी ज्यानी उपस्थित रहे।

श्री डूंगरगढ़ पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा ने प्रधान कार्यकाल में किए गए जन हितेषी कार्यों के बारे में आमजन को बताया।कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताया। स्टीकर लगाएं एवं कांग्रेस के झंडे फहराते हुए जयकारे लगाये।












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी