





श्रीडूंगरगढ़ लाइव…05 फ़रवरी 2023 ।

लजीज खाने के शौकीनों के लिये मुख्य बाजार में गौरव पथ पर गोपालदास स्वामी एन्ड स्वीट्स ने अपनी नई फ्रेंचाइजी FOODY VIBES की शुरुआत की है।

Foody Vibes के प्रिशु स्वामी ने बताया कि जिस शुद्धता, स्वाद और क्वालिटी के लिए गोपालदास स्वामी एन्ड स्वीट्स प्रसिद्ध है उसी परम्परा को कायम रखते हुए हम खाने के शौकीनों के लिये भारतीय,कॉन्टिनेंटल और चायनीज़ व्यंजनों की अलग अलग वैरायटी परोसेंगे।नवशुभारम्भ के इस अवसर पर शहर के गणमान्य एवं जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की जिनका स्वागत स्वामी परिवार के सभी सदस्यों शिवप्रसाद स्वामी,जगदीश स्वामी,नारायण स्वामी,रजनीश स्वामी,विशाल स्वामी,विक्रम स्वामी ने किया।

इन्द्रचन्द एण्ड संस का हुआ उद्घाटन…
नवप्रतिष्ठान के शुभारंभ की इसी कड़ी में कस्बे के झंवर बस स्टैंड पर माजीसा नगर में रविवार को इन्द्रचन्द एंड संस प्रतिष्ठान का उद्घाटन हुआ। प्रतिष्ठान के मुकेश सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में भिखमचन्द माली ने रिबन काट कर उद्घाटन किया। ओमप्रकाश माली ने बताया कि यहां कृषि कार्यों में उपयोग लेने वाले यंत्रों का विक्रय होंगा। इसके अलावा बिजली फिटिंग, पानी फिटिंग, आटा चक्की सहित हार्डवेयर के उपकरण मिलेंगे। इस दौरान हेमराज माली, डॉ.मदन सैनी, श्रीभगवान सैनी,ताराचन्द सैनी मौजूद रहें।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी