




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…04 फ़रवरी 2023 ।
सारस्वत कुंडिया प्रीमियर लीग (सप्तम) बीकानेर का आज H.R. Group & शेर -ऐ- सारस्वत टीमो के बीच फाइनल मुकाबले के साथ ही समापन हुआ। सारे मैच सार्दुल क्लब ग्राउंड बीकानेर में ही सम्पन्न हुए।

पहले खेलते हुए H.R. Group ने 139 रन बनाये। शेर-ए-सारस्वत की टीम विजय हुई।प्रतियोगिता में कुल 28 टीमो ने हिस्सा लिया।
प्रायोजकों ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
मेन ऑफ द मैच और सीरीज अविनाश तावणियाँ रहे।बेस्ट बैट्समैन मनीष सारस्वत श्रीगंगानगर, बेस्ट फील्डर राहुल ओझा रहे।
बेस्ट बॉलर कालूराम सारस्वत रहे।
विजेता टीम को 21000/- ओर उपविजेता को 11000/- देकर पुरुस्कृत किया गया।

सत्यनारायण तावणियाँ,पूर्व सरपंच परमेश्वर सारस्वा शेरेरा, रतिराम तावणियाँ सरपंच प्रतिनिधि नापासर,ओमप्रकाश गुरावा सरपंच सुरजनसर,महेंद्र सारस्वत,समाजसेवी बृजलाल तावणियाँ,शिवप्रसाद तावणियाँ,गोपीकिशन ओझा,राजेश शर्मा, शिव सारस्वा मुंडसर,दिलीप जी सारस्वा, बद्री तावणियाँ कपुरीसर, देवेन्द सारस्वत,भेरूरतन जस्सू,हंसराज सारस्वा,संतोष कालड़ी,हनुमान जी नारसीसर,नरेश मोट,मुकेश ओझा,देवेंद्र सारस्वत,मनोज सारस्वत,काशी सारस्वत खाजूवाला,रूपचंद सारस्वा,मुरली गुरावा, उपस्थित रहे।












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी