





श्रीडूंगरगढ़ लाइव…08 फ़रवरी 2023 ।
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से आज श्रीडूंगरगढ़ का प्रतिनिधि मंडल मिला। मंडल में भाजपा जिला संयोजक प्रवासी बृजलाल तावणियाँ,भाजपा पार्षद विनोदगिरी गुसाईं,एडवोकेट डॉ चंद्रप्रकाश बारूपाल,किशनाराम गोदारा शामिल थे।
बृजलाल तावणियाँ ने मंत्री मेघवाल से मिलकर बताया कि नागरिको को बीकानेर से दिल्ली जाने वाले रेलमार्ग के खम्भा नं. 372 / 13-14 से होकर अवैध रूप से रेलवे लाईन को पार करके अपने कृषि भूमि गांव अमृतवासी, सुरजनवासी, बीदासर इन्दपालसर गुसाईसर, ईन्दपालसर हिरावतान, इन्दपालसर साखलान और गुसाईसर बास को अपने निजी व कृषि कार्यों के लिए आना जाना पड़ता है। तेजगति से चलने वाली रेलगाड़ियों की वजह से दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है।तावणियाँ ने बताया कि ये पत्रावली काफी समय से लंबित है।

भाजपा पार्षद विनोदगिरी गुसाईं ने ज्ञापन देते हुए बताया कि श्रीडूंगरगढ़ बीदासर सड़क मार्ग से लाखों लोगों का आवगमन होता है लेकिन बीदासर मार्ग पर वल्वे फाटक की वजह से लोगो को कई कई देर तक इंतजार करना पड़ता है आकस्मिक समय मे किसी रोगी को हॉस्पिटल लाते समय फाटक के बंद रहने से मानवीय क्षति होने का डर बना रहता है।

किशन गोदारा ने मंत्री जी इसकी महती आवश्यकता बताते हुए जल्द से जल्द निर्माण करने की स्वीकृति देने की बात कही।
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने जल्द से जल्द निराकरण की बात कही।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी