
श्रीडूंगरगढ़ लाइव..30 जनवरी 2023 ।
कृषि विभाग द्वारा जिले में संचालित नवाचारी माटी परियोजना के तहत ग्राम झंझेउ में कृषक गोष्ठी का आयोजन :
जिले में जिला कलेक्टर महोदय भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर प्रारंभ की गई नवाचारी “”माटी परियोजना”” के तहत आज ग्राम झंझेउ में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

गोष्ठी में माटी परियोजना के तहत चयनित किसानों को कृषि, उधान, पशुपालन आदि की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गई। गोष्ठी में उपस्थित कृषि अधिकारी श्री कन्हैया लाल सारस्वत ने कृषि में विविधीकरण को अपनाकर कृषि लागत में कमी करने तथा उत्पादन बढ़ाने के संबंध में कृषकों को जानकारी दी । उन्होंने बताया की कृषि में केवल फसल उत्पादन तक ही सीमित नहीं रहते हुए किसान भाई उद्यानिकी की बागवानी फसलें, सब्जी की खेती, खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन आदि को अपनाकर कृषि लागत में कमी करें एवं उत्पाद का मूल्य संवर्धन कर आय को बढ़ाएं। गोष्ठी में उपस्थित उद्यान विभाग के सहायक कृषि अधिकारी सोमेश तंवर ने बागवानी के तहत हो सकने वाले फलदार वृक्षों के बारे में जानकारी देते हुए जल बचत हेतु बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र एवं मिनी फवारा संयंत्र अपनाने पर जोर दिया । साथ ही उद्यान विभाग की अनुदान योजनाओं के बारे में जानकारी दी । पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर सुभाष ने उपस्थित किसानों को पशुपालन में उन्नत गतिविधियों को अपनाते हुए आय में बढ़ोतरी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशुओं में नियमित टीकाकरण तथा संतुलित आहार देखकर दुग्ध उत्पादन बढ़ाया जा सकता है ।इस अवसर पर कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी बलवीर भादू ने रबी फसलों की उन्नत तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया । उद्यान विभाग के उद्यान पर्यवेक्षक बनवारी लाल माली ने जैविक खेती अपनाते हुए किसानों द्वारा स्वयं जैविक खाद एवं जैविक कीटनाशक तैयार कर उपयोग करने की जानकारी दी।

गोष्टी के पश्चात विभाग के अधिकारियों ने माटी परियोजना में चयनित प्रगतिशील कृषक भागीरथ सिंह तथा नरेंद्र सिंह के खेत का भ्रमण कर वहां माटी परियोजना के तहत प्रदत फार्म प्लान के अनुसार प्याज की खेती, जल बचत हेतु जल संग्रहण एवं जैविक खाद का प्रयोग कर उगाई गई फसलों का अवलोकन किया। तत्पश्चात अधिकारियों ने विभाग द्वारा निशुल्क वितरित सरसों मिनी किट किस्म CS-58 के प्रदर्शन का भी अवलोकन किया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी