Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पुलिस ने मारी गोली….

श्रीडूंगरगढ़ लाइव….30 जनवरी 2023 ।

 

10 साल से फरार चल रहे धौलपुर के कुदिन्ना गाँव के एक लाख इक्कीस हजार रुपए के इनामी डकैत केशव गुर्जर और पुलिस के बीच धौलपुर के जंगलों में देर रात मुठभेड़ हो गई।

गुर्जर के पैर में गोली लगी है। वहीं, उसके दो दर्जन से अधिक साथियों की जंगल में सर्च अभियान चलाकर तलाश की जा रही है। पुलिस फोर्स घायल डकैत को धौलपुर जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंची है।

सूत्रों के अनुसार धौलपुर एसपी धर्मेंद्र सिंह को बीती रात केशव गुर्जर के डांग क्षेत्र में छुपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद एसपी खुद टीम के साथ जंगलों में पहुंचे थे। यहां केशव की गैंग के साथ करीब तीन-चार घंटे तक मुठभेड़ चली । चंबल किनारे क्षेत्र में सर्च अभियान डीएसपी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में डकैत को पकडने के लिए सर्च अभियान चलाया गया था। डांग में डकैत के साथियों की तलाश के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में कई थानों की पुलिस और एंटी डकैत फोर्स (एडीएफ) के साथ एसपी की विशेष पुलिस टीम शामिल रही।
मुरैना और राजस्थान पुलिस ने मिलाकर इस पर 1.20 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। उस पर 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। केशव गुर्जर की गैंग राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में वारदातें करती है। केशव ने न तो शादी की है और न उसका कोई परिवार है। केशव फोन कॉल के जरिये फिरौती वसूलता था

Source:News

error: Content is protected !!