श्रीडूंगरगढ़ लाइव … 28 जनवरी 2023 ।
आज क्षेत्र की राउमावि सातलेरा में भव्य वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री गिरधारी लाल महिया के निजी सहायक सन्दीप चौधरी, अध्यक्षता श्री मालचंद नैण उप प्रधान प्रतिनिधि प स श्रीडूंगरगढ़ ने की।विशिष्ट अतिथि श्रीमती रामप्यारी देवी सरपंच जैसलसर, श्री पवन कुमार शर्मा आर पी सी बी ई ई ओ कार्यालय श्रीडूंगरगढ़, श्री डूंगराराम महिया,श्री कमल करवा, मोहम्मद ताहिर, मनीष गिरी आदि उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ,संस्था प्रधान नौरत मल शर्मा व एस एम सी अध्यक्ष नन्दलाल शर्मा ने माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सन्दीप चौधरी ने शिक्षा का महत्त्व बताया।मालचंद नैन ने बच्चों को इस प्रकार के आयोजन से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन का माध्यम बताया।

बच्चों ने बहुत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत, लोकनृत्य, नाटक कविता आदि की प्रस्तुतियां दीं।विधायक श्री गिरधारी लाल जी महिया के निजी सचिव द्वारा विधायक जी की अनुमति से ग्रामीणों की माँग पर शाला में कम्प्यूटर शिक्षा हेतु आई सी टी लैब ,टीन शेड मय सी सी ब्लॉक,बच्चों के लिए 100 फर्नीचर सेट विधायक कोटे से बनवाने की घोषणा की।

सरपंच जैसलसर द्वारा 12*15 का फाइबर टिन शेड बनवाने सहित टेंट व्यवस्था का सहयोग किया गया।ग्रामीणों भामाशाहों द्वारा लगभग एक लाख लागत की सामग्री व कार्यक्रम में नगद 50000/- का जनसहयोग ग्रामीणों द्वारा किया गया।संस्था प्रधान नौरत मल शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।संचालन नुजल काजी ने किया।स्व केशव प्रसाद आर्य के सुपुत्रों श्री हुकमाराम ,कन्हैयालाल, गिरधारी लाल जाखड़ द्वारा सभी बच्चों और ग्रामीणों के लिए भोजन पकौड़ी हलवा की व्यवस्था की गई।गोपाल जाखड़ अध्यापक द्वारा स्कूल के10 th टॉपर को हवाई यात्रा सह शैक्षणिक भ्रमण व सभी 240 बच्चों को स्टेशनरी कॉपी पेन पेंसिल वितरित की गई।

पुष्पा, वन्दना, अनुराधा, अनीशा, मुकेश कुमार, अमरचन्द, सुरेश कुमार ,नुजल काजी और किशन गोपाल सहित समस्त शाला स्टाफ़ का सहयोग रहा।मालाराम मास्टर, शिवनारायण शर्मा, देवीसिंह, खुमाराम जाखड़ ,हुकमाराम,पन्नाराम जी भुवाल, बालदास स्वामी, मोहनलाल लिखाला, प्रताराम मेघवाल,मालाराम शर्मा, अन्नाराम, सीताराम, नन्दलाल शर्मा, भागुराम मेहरा, लिछमण राम,मांगीलाल जाखड़, सांवरमल शर्मा, रामकिशन, सुगनाराम, गुलाबाराम,भंवरलाल शर्मा, रेवंतराम, मघाराम मेहरा,पुरखाराम, पुराराम,रामकरण जाखड़ ,हनुमान प्रसाद, जगदीश शर्मा, जगदीश कत्थक, किशन सिंह, मोटाराम जाखड़, भंवर लाल जाखड़ ,मनीष, मांगीलाल लुहार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी