Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कल रवाना होगी डाक ध्वजा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…29 जनवरी 2023 ।

धर्मनगरी श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार आज सुबह 8:15 बजे कस्बे के धोलिया रोड़ स्थित रामदेव मंदिर से रुणिचा के बाबा रामदेव दरबार के लिए डाक ध्वजा रवाना होगी। इस 600 ग्राम वजनी चांदी की डाक ध्वजा को दौड़ते हुए लगभग 275 किलोमीटर से ज्यादा दूरी एक दिन में तय करके 24 घण्टे में रुणिचा धाम में रामदेव बाबा के मंदिर पर चढ़ाई जाएगी।करीब 250 भक्त इसके लिये पंजीकृत है

 

error: Content is protected !!