श्रीडूंगरगढ़ लाइव..27 जनवरी 2023 ।
घर में घुसकर चोरी करने और महिला के साथ मारपीट करने के बाद उसके पुत्र के साथ सरेराह मारपीट करने का मामला श्रीडूंगरगढ थाने में दर्ज हुआ है। थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि कुनपालसर निवासी रामचन्द्र मेघवाल ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 21जनवरी की रात्रि को उसका पड़ौसी परताराम मेघवाल किसी एक अन्य व्यक्ति के साथ हमारे घर में नाजायज रुप से घुस गया और संदूक का ताला तोड़कर उसमें से 50हजार रुपये निकाल लिए। आवाज सुनकर मेरी माँ संतोष देवी ने उन्हें देखा तो दोनों आरोपियों ने मां के साथ मारपीट की और उसी वक्त शादी में गए पिता फुसाराम भी आ गए और आरोपी को पकड़ लिया। इनमें एक भाग गया और आरोपी परताराम ने दो दिन बाद रुपये देना स्वीकार कर लिया। उसके बाद जब 25जनवरी को उससे पैसे मांगे तो मूलाराम, लिछमण, कालूराम, श्रवण मेघवाल ने मेरे साथ मारपीट की और मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी