Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ सेन समाज का बड़ा कार्यक्रम आयोजित पढ़े क्षेत्र कि विशेष खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 27 जनवरी 2023

कल श्रीडूंगरगढ़ सेन समाज का बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है।कल होने वाले इस विशाल सेन सम्मेलन की तैयारियों के लिए आज बैठक हुई।

समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश फुलभाटी ने बताया कि मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर हवन एव भजन कीर्तन का कार्यक्रम हुआ।श्रीडूंगरगढ़ सेन समाज के सामूहिक सहयोग से कस्बे के आडसर बास स्थित पुराने सेन भवन में ही सेन जी महाराज का भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है।सेन समाज के पूर्व अध्यक्ष विमल भाटी ने बताया कि मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कल सुबह 7 बजे शुरू होगा । इसके बाद समाज के बुजुर्गों, सरकारी सेवारत कर्मियों एव जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह होगा।

इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री किशनाराम नाई, विशिष्ट अतिथि श्री शंकर लाल मारू (जिला एव सेशन न्यायाधीश),

श्री कमल किशोर नाई (प्रदेश अध्यक्ष, नाई जागृति मंच),

श्री डॉ रविकांत मारू (चिकित्सक, SMS अस्पताल,जयपुर), श्री हंसराज जाखड़ एवम अध्यक्षता सेन समाज अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश फुलभाटी करेंगे।

सम्मान समारोह कार्यक्रम सुबह 10:30 सेन मंदिर में आयोजित होगा, इस अवसर पर क्षेत्र के सभी सेन बंधु सपरिवार भाग लेंगे।

कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक प्रसादी होगी।

इस अवसर पर सेन समाज के सैन समाज अध्यक्ष ओम प्रकाश फुलभाटी, पूर्व अध्यक्ष विमल भाटी, भंवरलाल गहलोत, पवन परिहार, महेंद्र गोला, मुन्नालाल सिंगराज भाटी, श्रीकिशन फुलभाटी, रामलाल गोला, मनोज कुमार गहलोत, सीताराम फूलभाटी, मदन चौहान, बजरंग जाखड़, मनोज पवार, जगदीश धांधल, गोपाल फूलभाटी संपत मल टाक, शिव लीलड़िया सहित अनेक सामाजिक लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!