Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ 74 वे गणतंत्र दिवस पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम।उत्कर्ष कार्य के लिये हुवे समाहित

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 26 जनवरी 2023

74वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (हाई स्कूल) द्वारा ताल मैदान में तहसीलदार चौधरी राजवीर कड़वासरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि तहसीलदार राजवीर सहित पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा,सीओ दिनेशकुमार, सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजापत, राउमावि के प्रधानाचार्य आदूराम जाखड़, माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वरलाल बाहेती की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फ़हराया गया। आरएसी की टुकड़ी द्वारा इस दौरान सलामी दी गई। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा इस दौरान मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आदूराम जाखड़ ने अपना उद्बोधन दिया। संयोजन रमेश शर्मा अध्यापक ने किया।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 

पत्रकार साथी राजू हीरावत एवं संजय पारीक को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 

उपखंड स्तर पर तुलसी सेवा संस्थान को उनकी उत्कृष्ट चिकित्सीय सेवाओं के लिए आज गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया,

संस्थान के प्रतिनिधि के रूप में माननीय सूर्य प्रकाश जी गांधी, प्रशासक ने ये सम्मान प्राप्त करते हुए!

गणपति धर्मकांटा पर हुआ कांगेस का आयोजन

 

आज74 वे गणतंत्र दिवस के दिन ब्लॉक काँग्रेस कमेटी कार्यालय गणपति धर्मकांटे पर सुबह हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जिला सयोंजक पवन जी गोदारा ओबीसी वित्त एवं विकास राज्य मंत्री की अगुवाई में कांग्रेस नेता श्री केसराराम गोदारा ने राहुल जी गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आज के दिन से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि AICC की ओर से दिया गया ये कार्यक्रम आगामी 2 माह तक चलेगा ओर सभी कार्यकर्ता इसमे बढ़कर भाग लेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष मुख्य नाथ जी सिद्ध,कांग्रेस IT cell के जिलाध्यक्ष विमल भाटी ने देश के संविधान के बारे में जानकारी दी, एव वर्तमान की विपरीत परिस्थितियों में देश मे उपजे नफरत के माहौल के बीच सभी को संविधान बचाने का आव्हान किया

गणतंत्र दिवस पर आयोजित इस सभा के बाद सभी कांग्रेस कार्यकर्ता”हाथ से हाथ जोड़ो”अभियान की शुरुवात करने के लिए श्रीडूंगरगढ़ गणपति धर्म कांटे से लेकर वार्ड नम्बर 4 स्थित वाल्मीकि मोहल्ले में गए, जहां बाबा रामदेव मंदिर के पास मोहल्लेवासियों ने पदयात्रा का फूलों से स्वागत किया।पदयात्रा के समापन पर वहां मंदिर के पास आयोजित नुक्कड़ सभा के रूप में हुआ। नवनियुक्त श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष श्री मुकननाथ जी का सभी कार्यकर्ताओं एव मोहल्ले वासियो की ओर से स्वागत रखा गया।
कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा, कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष विमल भाटी, हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के प्रभारी नानूराम कुचेरिया, कन्हैयालाल सोमाणी, कमल किशोर नाई,नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि मनोज पारख,पार्षदगण हीरालाल जाट, दाऊद अली काजी, मेघवाल,ओमप्रकाश गुरावा, श्याम सुन्दर दर्जी , मणिशंकर सेठिया, शुभकरण माली,रजनीकान्त वाल्मीकि,कालूराम वाल्मीकि,प्रदीप पुरोहित,प्रकाश दुसाद,अयूब दम्मामी,विनोद माली,राजेश मण्डा, संदीप धनखड़,रमण गोदारा,रमेश व्यास, जितेंद्र सिंह शेखावत, महेश मंत्री,मनीष सायच,मनोज भादू,भंवरलाल सायच,मनोज सोमाणी, भेराराम सायच,बुधराम सायच,भागीरथ भादू,संपत प्रजापत, नंदू पार्षद, नारायण पंवार एडवोकेट,सुनील चाग्रा, धनाराम जाखड़,ओमप्रकाश जाखड़,राकेश वाल्मीकि,रामकुमार वाल्मीकि,आदि सभी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत अभिनंदन किया।

error: Content is protected !!