

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 26 जनवरी 2023
बीकानेर के शहर भाजयुमो जिलाध्यक्ष वेद व्यास को पाकिस्तान के कथित आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान ने जान से मारने की धमकी दी है। वेद व्यास को सोशल मीडिया पर भेजे संदेश में उसे पाकिस्तान और कश्मीर के खिलाफ बोलने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
वेद ने नयाशहर थाने में एक शिकायत दर्ज करवाते हुए सुरक्षा की मांग की गई है। वेद व्यास ने बुधवार को उनके मोबाइल नंबर 9828877788 दोपहर 3 बजे के आसपास पाकिस्तान के नम्बर +92 3131935257 से एक व्हाट्सअप संदेश प्राप्त हुआ। जिसमें तहरीक ए तालिबान के किसी स्पोक पर्सन मोहम्मद खुरसानी ने धमकी भरे मैसेज में लिखा कि जो सोशल मीडिया पर कश्मीर और पाकिस्तान के खिलाफ नफरत भरे बयान जारी कर रहा है। उसके लिए यह लफ्ज ”वी केन सी यु” । साथ ही इसी मेसेज में मेरी एक फोटो लगाकर टारगेट लिखकर जीपीएसआरएस हेस 015054848,MEM : सिराज ,आईडीएमआई : इंडिया और 1 दिसम्बर 2023 लिखा मेसेज प्राप्त हुआ है। इसी मैसेज के साथ स्टे होम स्टे सेफ के स्लोगन के साथ बॉम्ब का निशान भी भेजा गया है। वेद व्यास ने बताया कि इसी सम्बन्ध में बीकानेर नयाशहर थाने में प्राथमिक शिकायत दर्ज करवाई गई है साथ ही उक्त आरोपियों को खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
फेमस है वेद व्यास के गीत
भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेद व्यास बीकानेर सहित देशभर में अपने गीत “मैं हिंदू जगाने आया हूं..” के लिए फेमस है। लाखों लोग इस गीत को सोशल मीडिया पर चलाते हैं। देशभर में कहीं भी हिन्दू समाज का कार्यक्रम होने पर ये गीत जरूर चलता है।












अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर,10 स्कूली बच्चे घायल