श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 30 अगस्त 2021
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के गांव लाधड़िया,उदरासर,बिरमसर, जालबसर,गुंसाइसर बड़ा, लोडेरा के ग्रामीणजन जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल के पास ज्ञापन लेकर पहुंचे , जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने संबंधित गांव के ग्रामीणों के साथ सांसद महोदय के समक्ष लाधड़िया से डेलवा तक पीएमजीएसवाई कोटे से सड़क निर्माण की मांग रखी, जिलाध्यक्ष सारस्वत ने सांसद महोदय को अवगत करवाते हुए बताया कि इस सड़क के निर्माण होने से उपरोक्त गांवों सहित आसपास के 40 गांवों के आवागमन की सुविधा उचित एंव सुगम होगी तथा यह सड़क निर्माण हो जाने से इन गांवों की जिलामुख्यालय से दूरी भी कम होगी जिससे चिकित्सा,शिक्षा आदि क्षेत्रों में ग्रामीणों को उचित आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी । लाधड़िया का पंचायत मुख्यालय डेलवा हैं जिसकी दूरी 8 किलोमीटर है और इन दोनों गांव के बीच यह मुख्य सड़क बन जाने से ग्राम पंचायत मुख्यालय से जुड़ेगा जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी । इस जनहित के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए लाधड़िया से डेलवा का सर्वे करवाकर जल्द से जल्द नवीन सड़क का निर्माण कार्य करवाने की मांग जिलाध्यक्ष सारस्वत के नेतृत्व में ग्रामीणवासियों ने रखी ।
मंत्री महोदय ने मांग को उचित बताते हुए जल्द से जल्द करवाने का अस्वाशन दिया ।
जिलाध्यक्ष सारस्वत के साथ ज्ञापन देने पहुंचे डेलवा सरपंच अमरिन्दर मेघवाल,उदरासर दिलीप पंचारिया,बिरमसर रामप्रसाद पारीक,उदरासर बाबूलाल शर्मा,आशाराम शर्मा,धूड़ाराम गोदारा,डेलवा संतोष पारीक,कुलदीप पारीक,सीताराम सोनी,लाधड़िया से लक्ष्मणदास,कन्हैयालाल स्वामी,इंद्र सिंह,बंशीधर,बिहारीदास ,बिरमसर से मांगीलाल डोटासरा,मुखराम सहित सैंकड़ो ग्रामीण जन शामिल रहे ।












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर