Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ श्रीक्षत्रिय युवक संघ हीरक जयंती वर्ष पर राष्ट्रनायक वीर दुर्गादास जयंती मनाई पढ़े पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 13 अगस्त 2021

श्रीडूंगरगढ़ श्रीक्षत्रिय युवक संघ के हीरक जयंती वर्ष के अंतर्गत नौ दिवसीय स्मृति कार्यक्रम में आज पुन्दलसर में राष्ट्रनायक वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती मनाई गई जिसमें संघ परंपरानुसार मंगलाचरण, वंदना व सहगायन के द्वारा तस्वीर के समक्ष वंदन किया गया तथा पूज्य तनसिंहजी द्वारा रचित “क्षिप्रा के तीर” लेख का वाचन किया गया, जिसमें वीर दुर्गादास राठौड़ के उज्ज्वल जीवन चरित्र को प्रेरणास्रोत बताय गया।
कार्यक्रम में किशोरी लाल जी पारीक,जेठुसिंह, सुरेंद्रसिंह,भरतसिंह, कानसिंह,मोतीसिंह सहित गांव के बालक-बालिकाएं तथा संघ के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

सन्दीप सिंह पुन्दलसर ने बताया कि स्मृति कार्यक्रम की इसी कड़ी में आगामी 21 अगस्त को रघुकुल राजपूत छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में विशाल जयंती समारोह आयोजित होगा,जिसमें श्री क्षत्रिय युवक संघ के केंद्रीय व संभाग कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस विशाल कार्यक्रम हेतू व्यक्तिगत संपर्क द्वारा तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार जारी है
रिपोर्ट पवन सारस्वत श्रीडूंगरगढ़

error: Content is protected !!