श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 30 जुलाई 2021 श्रीडूंगरगढ़ आज के युवा जब किसी कार्य को करने की ठान ले तो सफलता शोर मचाती है ऐसा ही गांव ठुकरियासर श्रीडूंगरगढ़ से पानी की समस्या के चलते आवारा पशु मारे मारे फिरते थे व गांव के मन्दिर के आगे लगा पीपल पानी ना मिलने के कारण सूखने लगा था, ये समस्या गांव के एक उर्जावान होनहार युवा सम्पत सारस्वत के धयान में आई तो उन्होंने इस समस्या के निवारण पानी के ट्यूबेल हेतु गांव से चँदा इखटा करना सुरु किया और लगभग 2 महीने सहयोग राशि को इखटा कर एक छोटी ट्यूबेल का निर्माण गांव के बीच स्थित श्री ठाकूर जी महाराज मन्दिर प्रांगण में करवाया जिस से अब गांव के सभी आवारा पशुओ को पानी की समस्या का समाधान हो गया है और सजीवनी स्वरूप पीपल के पेड़ को भी पानी लगातार मिलता रहेगा, क्षेत्र के युवाओ को सम्पत सारस्वत जैसे युवाओ से प्रेरणा लेनी चाहिए।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर