Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार देखे पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 25 जुलाई 2021 आज दिनांक 25 जुलाई को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन की मासिक बैठक कालूरोड बालाजी नगर स्थित अपना होटल में की गई।
बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी कांति पुगलिया ने की।इस बैठक में संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। श्रवणसिंह शेखावत पुन्दलसर को सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया और निर्वतमान तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल गोदारा को जिलामहामंत्री बनाया गया।
संगठन के जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड ने संगठन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
जुलाई माह में संगठन द्वारा किये गए सेवाकार्यो का ब्यौरा सदन के समक्ष रखा गया।
जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड ने संगठन के विस्तार के लिए मातृशक्ति को जोड़ने का आह्वान किया और ज्योति सोनी एवं लक्ष्मी सुथार को महिला संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी दी।
बैठक में बाबूलाल रेगर, अनमोल मोदी, सांवरमल सोनी, साहिल भार्गव , दीपू भार्गव, रामभक्त भार्गव ,राजाराम मोची,रामेशरलाल सुथार ,मेघराज आंवला, जीतू शेखवात, जेठाराम लोहमरोड, कोजाराम रेगर ,बाबूलाल रेगर, अर्जुन जाट ,भँवर लाल भादू, मोहरसिंह शेखावत, रूप सिंह पुनदलसर ,ओमप्रकाश ओड़,
विमल चोरड़िया,रामूनाथ जाखड़ ,बाबुलाल रेगर, भगीरथ ओड़ ,पूर्ण सिंह, अनिल वाल्मीकि एवं रूपाराम आदि मौजूद रहे

error: Content is protected !!