Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ सेवा सप्ताह के रूप में जन जागृति मंच की देखे विभिन्न सेवाएं।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 25 जुलाई 2021 जन जागृतिमंच श्री डूंगरगढ़ द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज राजकीय चिकित्सालय में रोगियों को फल वितरण किए गए ।इस अवसर पर जन जागृति मंच के अध्यक्ष तोलाराम मारू उपाध्यक्ष सत्यनारायण चांडक मंत्री बजरंग लाल भोजक सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल कुमार पुगलिया सदैव सेवा कार्य में रहने वाले श्री गोपाल राठी विजय राज सेवक सत्य प्रकाश भोजक तथा श्री डूंगरगढ़ निवासी निवासी भीलवाड़ा प्रवासी विनोद कुमार चांडक सीताराम शर्मा के अलावा राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी डॉ एस के बिहानी डॉ एसएस नागल के अलावा अन्य सहायक भी सहभागी बने। जन जागृति मंच के उपाध्यक्ष सत्यनारायण चांडक ने बताया कि जन जागृति मंच श्रीडूंगरगढ के द्वारा इस सेवा सप्ताह के अंतर्गत लगातार वृक्षारोपण गो सेवा अन्य सेवा कार्य जारी रहेंगे।परसनेऊ दादोजी मन्दिर में वृक्षारोपण कार्य किया गया तथा गायो के चारे के लिए आर्थिक सहायता राशि दी गई।

error: Content is protected !!