श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 16 जुलाई 2021 आज सुबह राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन श्रीडूंगरगढ़ द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। कुछ समय से लालमदेसर छोटा गांव की एक अल्पायु की बच्ची के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें एक महिला (रामेती पत्नी हरिराम) उस बच्ची को बुरी तरीके से मार रही थी जब पता किया गया तो यह बच्ची उक्त महिला की भतीजी थी उसको गांव वालों ने और उस बच्ची के ननिहाल वालों ने समझाया तो उल्टा उन्हें बुरा भला करने लगे|
आज सुबह उस बच्ची के नाना रामकरण निवासी करनाली हाल भोजास ने उपखंड अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर फरियाद की एवं उन्होंने बताया कि यह महिला उस बच्ची की बुआ है उनकी बेटी कांता पत्नी मांगीलाल पुत्र भैराराम निवासी लिखमीसर उत्तरादा भी अपने ससुराल वालों से पीड़ित है और उसके साथ भी मारपीट और दुर्व्यवहार किया जाता है ना ही उसको उसके पीहर भेजा जाता है इस कारण वह लोग बहुत दुखी है उन्होंने इसके खिलाफ सेरूणा थाना में एक एफ आई आर दर्ज करवाई है
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन जिलाध्यक्ष ललित सिंह और उनके कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश होकर उक्त महिला एवं उसके परिवार जनों के खिलाफ कार्रवाई करने का ज्ञापन दिया एवं माहेश्वरी महिला मंडल से सुधा डागा, प्रेम सोमानी,ममता सोमानी,रीना सोमानी,किरण डागा, अन्नू डागा, सरोज बिहानी,कुसुम मुंधड़ा, निशा सोमानी ने भी ज्ञापन दिया
पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की बात कही
राजेश शर्मा,तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल गोदारा,अनमोल मोदी,रामुनाथ जाखड़,मांगीलाल प्रजापत, करणवीर भार्गव,दीपू भार्गव,श्रवणसिंह पुन्दलसर,विनोद माली,पवन बुटन,राजाराम मोची,रामभगत भार्गव उपस्थित रहे











अन्य समाचार
पूर्व उपजिला प्रमुख व पूर्व प्रधान स्व. जेठाराम डूडी को किया याद, पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
नेता प्रतिपक्ष पहुंच रही है घर-घर, दे रही है गहलोत सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी
चिड़पीड़ नाथजी की बगेची में उड़ा चंद्रयान, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस