Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ वीर तेजा क्लब सुरजनसर में बॉलीवॉल पर्तिस्पर्धा शुभारंभ, पहले मुकाबले में उदरासर ने अपनी जीत कायम रखी।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 9 जुलाई 2021 श्रीडूंगरगढ़ ग्राम सुरजनसर में होने जा रहे दो दिवसीय वीर तेजा क्लब वॉलीबॉल रात्री टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉ विवेक माचरा ,किसनलाल गोदारा सरपंच उदरासर,बेगराज लुखा सरपंच प्रतिनिधि जालबसर ओमप्रकाश शर्मा सरपंच सुरजनसर धुडा़राम गोदारा मरुधर गैस एजेंसी के सयोजक ने किया उद्घाटन मैच उदरासर बनाम लिखमादेसर जूनियर खेला गया जिसमें लिखमादेसर ने टॉस जीतकर सर्विस ली उदरसर ने पहला राउण्ड 15-13तथा दूसरा मुकाबला 15-11से जीतकर अपने खेमे की जगह कायम की अगला मुकाबला हनुमान कल्ब श्री डुगरगड बनाम लिखमादेसर का हुआ जिसमे हनुमान कल्ब ने टॉस जीतकर पहले सर्विस करने का निर्णय लिया जिसमें हनुमान कल्ब ने पहले व दूसरे राउण्ड को जीतकर अगले मैच के लिए जगह बनाई ईस प्रतिस्पर्धा मे तिसरा मुकाबला सुरजनसर जुनियर बनाम सुरजनसर सिनियर के बीच खेला गया सुरजनसर सिनियर ने टॉस जीतकर पहले सर्विस करने का निर्णय लिया जो पहले राउण्ड मे सुरजनसर सिनियर ने 15 -10 से बढत बनाई तथा दूसरे राउण्ड मे सुरजनसर सिनियर ने बढत बनाते हुवे 15-13से आगे की पारी की जगह कायम की तथा वीर तेजा कल्ब रात्री प्रतिस्पर्धा प्रथम सेट का आखरी मैच नकोदेसर बनाम बन्धनाऊ के मध्य खेला गया जिसमे नकोदेसर ने टॉस जीतकर पहले सर्विस करने का निर्णय लिया जो नकोदेसर ने लगातार दो सेट जीतकर अपनी टीम को विजय दिलवाई दूसरी पारी के सभी मैच आज रात्री को होगें।

error: Content is protected !!