Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ विधुत विभाग की लापरवाही, इस गांव में करंट लगने से गाय की मौत।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।7 जुलाई 2021 श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड के पुन्दलसर में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण एक किसान की गाय को करंट लगा।
गाय के मालिक श्रवणसिंह ने बताया कि पुन्दलसर में विद्युत विभाग की डीपी खुलेआम पड़ी है और इनसे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है
विभाग को कई बार लिखित ओर मौखिक रूप से इसकी शिकायत कर चुके है लेकिन विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगती
विद्युत विभाग की लापरवाही का ही नतीजा है कि आज एक ओर गौवंश की जान चली गयी है
ग्रामीणों ने इसपर रोष जताया है साथ ही अगर विभाग ने इन डिपियो को दुरुस्त नही करवाया तो विद्युत निगम का घेराव करने की चेतावनी दी है
RTI एक्टिविस्ट श्रवणसिंह ने भी इस गौवंश की मौत को विभागीय लापरवाही बताया है तथा उक्त किसान को मुआवजा देने की बात कही है

error: Content is protected !!