Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संघठन ने आज की बैठक में यह लिया फेसला जाने खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 4 जुलाई 2021 श्रीडूंगरगढ़ आज दिनांक 4 जुलाई को सुबह राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संघठन की साधारण बैठक कस्बे के कालूरोड बालाजी नगर स्थित “अपना होटल” में आयोजित की गई।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 17 जुलाई शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन नागरिक विकास परिषद भवन में किया जायेगा
रक्त संग्रहण के लिए PBM हॉस्पिटल बीकानेर के ब्लड बैंक से डॉक्टर्स की टीम आयेगी
रक्तदान का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का रखा गया है
इस शिविर के संयोजक अनमोल मोदी, प्रभारी राजेश मंडा एवं सहप्रभारी मांगीलाल प्रजापत को बनाया गया।
बैठक को सम्बोधित शहर अध्यक्ष भंवरसिंह शेखवात ने किया और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड ने किया
बैठक में बिमल शर्मा,जीतू सिंह शेखावत,बलवंत नाई,रामुनाथ जाखड़,भागीरथ ओड,विनोद माली,भोजराज प्रजापत ठेकेदार,सांवरमल प्रजापत उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!