Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ गांव ठुकरियासर में पेयजल की कमी , अनदेखी कर रहा ह प्रशासन। देखे वीडियो

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 4 जुलाई 2021

श्रीडुंगरगढ तहसील के गांव ठुकरियासर में पानी की किल्लत है पशुओं को पानी नहीं मिल रहा है यहां के लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं इस मौसम में पानी की व्यवस्था कहां से करें । गाँव मे तीन चार ट्यूबवेल सही पानी देने की स्थिति में हैं लेकिन जल विभाग मोटर नलकूप की व्यवस्था नही कर पा रहा है सरस् सेना अध्यक्ष हनुमानसिंह गोदारा ने बताया कि पशुओं के लिए गांव के भामाशाह सरस् सेना के युवा कार्यकर्ता पानी के टेकर की व्यवस्था कर रहे है घरो में पानी की किलत को लोग पानी के टेकर मंगाकर दूर कर रहे हैं जल विभाग गाँव वालों की कोई सुनवाई नही कर रहा हैं जल विभाग पुरानी मोटर देकर पला झाड लेता हैं मोटर ट्यूवेल में तीन चार घण्टे में ही बंद हो जाती हैं गांव वाले मोटर ट्यूवेल में डालने बाहर निकलने में ही लगे है पांच छ: महीनों से ये स्थिति बनी हुई हैं वर्तमान में 1300 घरो की बस्ती में एक ट्यूवेल हैं

 

error: Content is protected !!