Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर डे तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षक के जन्मदिन पर लगाए पौधे*

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।1 जुलाई 2021
श्रीडूंगरगढ़ आज गांव सुरजनसर में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरजनसर में कार्यरत शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश पुनियां के जन्म पर व अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में गांव के शमशान भूमि राजकीय स्कूल राजकीय खेल मैदान उप स्वास्थ्य केंद्र के आगे खेल मैदान में पौधा रोपण किया गया हनुमान डुडी ने बताया की पोधे शीशम खेजड़ी नीम तथा गुलमोहर के पौधे लगाए पौधारोपण में एएनएम कवीता चौधरी व्याख्याता भावेश कुमार अध्यापक परसाराम व शारीरिक शिक्षक ओम प्रकाश पूनिया गांव के युवा चेतनराम सांवरमल संतोष कुमार हनुमान डूडी मुकेश दुलाराम सांवरमल सारस्वत आदि ने पौधारोपण में भाग लिया।

error: Content is protected !!