श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 1 जुलाई 2021आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवाओं ने ट्रॉमा सेंटर बनाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
क्षेत्र के सैंकड़ो युवाओं ने एक स्वर में ट्रॉमा सेंटर बने इस हेतु आवाज उठाई।।उपखंड कार्यालय के आगे युवाओं ने नारेबाजी की तथा मुख्यमंत्री से ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए ज्ञापन दिया।। साथ मे आपणो गांव फ़ेसबुक सेवा समिति द्वारा और गरीब सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़ द्वारा भी साथ मे ज्ञापन दिया गया।। ज्ञापन देने में युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुनील तावणीया युवा नेता महेंद्र राजपूत, पार्षद रामसिंह जागीरदार,पार्षद भरत सुथार,पार्षद रजत आसोपा,युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी तावणीया,आपणो गांव फ़ेसबुक सेवा समिति से मदन सोनी कैलाश सारस्वत,एडवोकेट प्रवीण पालीवाल,करणी सेना के भवानी राजपूत,चान्दरत्न घोटिया,पवन बारूपाल एबीवीपी से प्रवीण गुसाईं,ओमसिंह,नरेश पूरी आदि कार्यकर्ताओं ने आवाज उठाई ।

गरीब सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ के बैनर तले ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर उपखण्ड कार्यालय श्रीडूंगरगढ के आगे इस सरकार के विरूध वादा याद दिलाने कि खातिर एक दिन का सांकेतिक धरना-प्रदर्शन व उपखण्ड अधिकारी महोदय को आज ट्रोमा सेंटर की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया ओर प्रदर्शन किया गया।।
मदन सिद्ध , रामलाल जाखड़ योग गुरुओम प्रकाश ,जिज्ञासु सिद्ध , सांवरमल सोनी, मनोज कायल , दिनेश पारीक , गोरव टाडा, महेंद्र राजपूत, मदन सोनी मनफूल साहू आदि युवा साथी उपस्थित रहे












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर