Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संघठन की मासिक बैठक हुई सम्पन्न । जाने पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।27 जून 2021 श्रीडूंगरगढ़ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संघठन की मासिक बैठक आज “अपना होटल” बालाजी नगर कालूरोड में शहर अध्यक्ष भंवरसिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई
संघठन के जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड ने समस्त आरटीआई कार्यकर्ताओ को संघठन की रीति नीति से अवगत करवाया
संघठन के तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल गोदारा ने गत माह हुए सेवा कार्यो का विवरण पेश किया साथ ही संघठन द्वारा जुलाई माह में रक्तदान शिविर लगाने की बात की
आरटीआई कार्यकर्ता श्रवणसिंह पुन्दलसर से सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि “मिड-डे-मील” योजनांतर्गत तहसील की सभी स्कूलों से पोषाहार के संग्रहण ओर वितरण की जानकारी ली जाये क्योंकि ग्रामीण स्तर पर काफी शिकायते पोषाहार के वितरण में अनियमितता की आरही है
साथ ही उन्होंने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में दवाईयों के वितरण व उनकी उपलब्धता की जानकारी आमजन को उपलब्ध करवाने की बात कही
साथ ही विनोद माली ने बिजली कंपनियों द्वारा ऑडिट के नाम पर की जा रही वसूली की समस्त जानकारी विभाग द्वारा प्राप्त करने की बात कही गयी
संगठन ने श्रीडूंगरगढ़ में व्याप्त कई समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही नगरपालिका की जमीनों की वास्तविक स्थिति को जनता के सामने लाने के लिये भी एकराय होकर जागरूकता लाने का वादा किया तथा भूमाफियाओं द्वारा नगरपालिका की जमीनों पर किये गए अवेध कब्ज़ों का विरोध प्रदर्शित किया
कालूरोड स्थित अप्रूव्ड कॉलोनी में सार्वजनिक पार्क को भी भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने पर उसके खिलाफ कार्यवाही करने और नगरपालिका द्वारा इसकी सम्पूर्ण जानकारी लेने की बात कही गयी
रिपोर्ट-पवन सारस्वत श्रीडूंगरगढ़

इस मीटिंग में श्रवणसिंह, रूपसिंह, पुनदलसर बाबूलाल रेगर,श्याम पुरोहित,
कर्णवीर भार्गव, दीपू भार्गव,,विनोद माली ,ओमप्रकाश ओड़, सांवरमल घोड़ेला,भागीरथ ओड़, अनमोल मोदी,जितेंद्र शेखावत,जेठाराम लोहमरोड,मांगीलाल प्रजापत,बजरंगलाल शिहाग ,ओमप्रकाश पारीक,मनोजकुमार प्रजापत,नानूराम गोदारा, मेघराज आंवला ,बलवन्त नाई, सांवरमल सोनी, भँवरु खान कलाल राजेश मण्डा उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!