Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ प्रभारी मंत्री गोविंद डोटासरा को विद्युत से वंचित गांवों और ढाणियों को जोड़ने के लिए सौंपा ज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 27 जून 2021 श्रीडूंगरगढ़ भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बीकानेर प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा व नोखा विधानसभा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना व सौभाग्य योजना के तहत वंचित रही ढाणियों एवं गांव को विद्युतीकरण कराने के लिए ज्ञापन सौंपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा नई योजना के तहत इन गांवों व ढाणियों में विद्युत कनेक्शन देने के लिए सरकार कोई योजना लाये पूर्व में केंद्र सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत जिले के लगभग 90% गांव ढाणियों मे विद्युतीकरण कर दिया लेकिन किसी कारणवश 10% चक एवं ढाणियों वंचित रह गई जिसे राज्य सरकार द्वारा किसी योजना के तहत जोडा जाए
इसके लिए आज प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को सर्किट हाउस जनसुनवाई कैप में जिला अध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत विधायक बिहारीलाल विश्नोई महामंत्री कुंभाराम जिलामंत्री देवीलाल मेघवाल भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सिवर आदि ने ज्ञापन सौंपा मांग की शीघ्र पुरे बीकानेर जिले के साथ श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा नोखा विधानसभा मे वच्छित रही चक ढाणियों को विद्युतीकरण कर किसानों को राहत दें
इसके इसके साथ ही विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने शिक्षा राज्य मंत्री से मांग की आप द्वारा स्कूली बच्चों की गणवेश बदल रहे हैं जिसके तहत स्कूल विद्यार्थियों की गणवेश में नीला रंग ना रखें क्योंकि भगवान जंभेश्वर जी जी ने नीले रंग को बहिष्कृत किया था उसका वैज्ञानिक कारण है यह कि नीला रंग सूर्य की किरणों को शीघ्र अवशोषित करता है जिसके कारण गर्मी ज्यादा रहती है अंग्रेजों द्वारा नील की खेती कर भारत की जनता को प्रताड़ित किया था नील की खेती से भारत के उपजाऊ भूमि को बंजर बना दिया था इसका कारण था नीले रंग के कारण गर्मी ज्यादा अवशोषित हुई और भूमि बंजर हो गई इन दोनों कारणों के तहत नीले रंग को बहिष्कृत करते हुए छात्र-छात्राओं की गणवेश का रंग नीला ना रखा जाए ।

error: Content is protected !!