Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर जसराज सिवर के नियुक्त होने पर भाजपा पदाधिकारियों युवाओं ने प्रसन्नता व्यक्त की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को फूलों की माला से लड्डू खिलाकर दी बधाई

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।23 जून 2021 बीकानेर- आज प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अनुशंसा पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने राजस्थान के 34 जिलों में जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जिसमें बीकानेर देहात से जसराज सिवर को जिलाध्यक्ष नियुक्त करने पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय समतानगर मे नवनियुक्त भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सिवर का भाजयुमो कार्यकर्ताओं व जिला पदाधिकारियों ने स्वागत किया इससे पुर्व युवा रैली के रूप में डुडी पट्रोल पम्प से जिला कार्यालय गाडियो के काफीले के साथ पहुंचे। जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत महामंत्री कुंभाराम सिद्ध जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल वर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ भागीरथ मुण्ड ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का माला पहनाकर मुंह मीठा कर स्वागत किया युवाओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा युवा मोर्चा ऐसा हरावल दस्ता है जो संगठन के कार्यों को निचले स्तर तक क्रियान्वित करता है युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष की दावेदारी की कई युवाओ ने की होगी लेकिन पद किसी एक को मिलता है इसलिए सभी युवाओं को एक होकर भाजपा के संगठनात्मक कार्यों एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतियों को निचले स्तर तक आमजन में लेकर जाना है
निर्वतमान जिलाध्यक्ष डॉ भागीरथ मुण्ड ने सभी युवाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि भाजयुमो जिला अध्यक्ष पद पर ऐसे कर्मठ संगठन कर्ता की नियुक्ति हुई जो संगठन हितेषी युवाओं को लेकर चलने वाले कार्यकर्ता को नियुक्त किया ऐसे कार्यकर्ता का चयन कर प्रदेश नेतृत्व ने एक अच्छा संदेश दिया है हम सभी प्रदेश नेतृत्व जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं
जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध जिलामंत्री देवीलाल मेघवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को संगठित होकर हरावल दस्ते के रूप में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जसराज सीवर के नेतृत्व में कार्य करना है संगठन की कार्यो केंद्र सरकार की नीतियों को आमजन तक पहुंचाना है।
स्वागत कार्यक्रम में अशोक सारस्वत अरविंद चारण अमजद कोहरी विक्रम जाट दिनेश सारस्वत सहित भाजयुमो पूर्व पदाधिकारी कार्यकर्ता भारत माता की जय युवा मोर्चा जिंदाबाद के नारों के साथ डुडी पट्रोल पम्प से भाजपा कार्यालय पहुंचे।

error: Content is protected !!