Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ बिग्गा गांव में झूलते विधुत तारो से हादसे की आशंका, विभाग की लापरवाही।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।23 जून 2021।

श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड के बिग्गा गांव में  एक तरफ कृषि क्षेत्र में विद्युतजनित हादसे हो रहे हैं। वहीं गांवों में कई जगह जमीन को छूते तार हादसे को बुलावा दे रहे हैं। सातलेरा गांव में खेतो से गुजरने वाली विद्युत उच्च क्षमता लाइन के तार नीचे लटक रहे हैं। इससे हर समय दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। इन लटकते तारों से कई बार फसल जलने सहित कई हादसे घटित हो चुके हैं। लेकन विद्युत निगम इससे कोई सबक नहीं ले रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सातलेरा जीएसएस के फीडर नम्बर तीन से कृषि कुओ की विद्युत आपूर्ति लाइन के तार खेतों में काफी नीचे झूल रहे हैं। जिनको ऊंचा करने की मांग खेत मालिक कई बार कर चुके हैं। इन लटकते तारों के कारण खेत की बुवाई करते समय ट्रैक्टर व अन्य साधनों के लिए जोखिम भरा बना हुआ है।
इसी प्रकार इसी गांव के सार्वजनिक नलकूप के पास राजपूत मोहल्ले व हरिराम मंदिर की तरफ जाने वाले मुख्य रास्ते में विद्युत केबल काफी नीचे झूल रही है। यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को केबल को ऊंचा करके वाहन निकालना पड़ता है।

error: Content is protected !!