श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।23 जून 2021।
श्रीडूंगरगढ़ उदरासर गांव के एक परिवार ने अपने पिता की मृत्यु पर गांव की गोशाला में गोग्रास के लिए नकद राशि देकर प्रेरणादायक पहल की है। सामाजिक सरोकार के कार्यों में अपनी भागीदारी निभाने वाले इस गांव के हरूराम मेघवाल का गत दिनों मृत्यु हो गई थी। इस पर उनके पुत्र मालाराम व मंगलाराम ने अपने पिता की स्मृति में गांव की गोशाला में गोग्रास के लिए गोशाला कमेटी को 51 हजार की नकद राशि दी है। वहीं दीनबंधु दिन सेवा समिति को 51 सौ रुपए दिए। इस पहल को गोशाला कमेटी सदस्यों ने ग्रामीणों के लिए प्रेरणादायी पहल बताते हुए मेघवाल परिवार का आभार जताया। ग्रामीणों ने बताया कि खेती से जुड़े दोनों भाइयों ने पूर्व में भी अपनी मां की स्मृति में गांव के रामदेव मंदिर में आमजन के लिए जल मन्दिर का निर्माण करवाया था। इस दौरान सरपंच किशनाराम गोदारा, बाबूलाल पंचारिया, देदाराम गोदारा, भगवानाराम नाई, सांवताराम जाखड़, लेखराम गोदारा, धूड़ाराम गोदारा ,आदि मौजूद थे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर