Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांवों में पानी की किल्लत, मजबूरन लोग टेंकरो से मंगवा रहै हैं पानी, पढ़े पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। 21 जून 2021। श्रीडुंगरगढ तहसील के गांव ठुकरियासर में पानी की किल्लत है इस कोरोनाकाल में आवारा पशुओं को पानी नहीं मिल रहा है यहां के लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं इस कोरोनाकाल में पानी की व्यवस्था कहां से करें । गाँव मे तीन चार ट्यूबवेल सही पानी देने की स्थिति में हैं लेकिन जल विभाग मोटर नलकूप की व्यवस्था नही कर पा रहा है सरस् सेना अध्यक्ष हनुमानसिंह गोदारा ने बताया कि पशुओं के लिए गांव के युवा भाई प्रेम गोदारा पानी के टेकर की व्यवस्था कर रहे है घरो में पानी की किलत को लोग पानी के टेकर मंगाकर दूर कर रहे हैं जल विभाग व नेता कोई गाँव वालों की कोई सुनवाई नही कर रहा हैं चुनाव के समय मे विधायक गिरधारी महिया व प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने नई ट्यूबवेल व सही पानी देने वाली ट्यूबवेल के लिए मोटर पाईप देने का वादा किया था जो अभी तक पूरा नही हुआ हैं वर्तमान में 1300 घरो की बस्ती में एक ट्यूवेल हैं जिससे आवारा पशुओं के लिए पानी की पूर्ति नही हो रही हैं घरो तक पानी पहुँचना तो मौसमी बरसात बन गया हैं

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। ठुकरियासर गांव में पानी की किल्लत मजबूरन लोग टेकरो से मंगवा रहे ह पानी

उदरासर
श्रीडूंगरगढ़ के उदरासर गांव में पानी की भारी किल्लत , पिछले पांच से छह दिन से नही हैं गांव में पानी , कर्मचारियों का कहना ह की एक बार बूस्टर लगाया था फिर जल गया । आपको बता देवे की उदरासर में पानी सुरजनसर से पाइप लाइन के माध्यम से आता हैं।

धोलिया
श्रीडूंगरगढ़ के निकटवर्ती गांव धोलिया में पीने के पानी की समस्या लगातार बनी हुई हैं गांव में ट्यूबवेल ह लेकिन फ्लोराइड पानी आता हैं । श्रीडूंगरगढ़ की समाजसेवी समितियां धोलिया गांव में मीठा पानी उपलब्ध करवाती हैं लेकिन सरकार का कोई सहयोग नही । लगातार आपणो गांव सेवा समिति का टेंकर ऒर सेवा परमोधर्म ग्रुप का टेंकर आता हैं और गांव में मीठा पानी उपलब्ध करवाते है लेकिन कब तक समितियों के भरोसे गांव मीठा पानी पिता रहेगा।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।गांव धोलिया में सेवा समिति के लोग पानी भरते हुवे

लाधड़ीया

श्रीडूंगरगढ़ तहसील का लाधड़ीया गांव ये गांव पांच बार उजड़ कर छठी बार बसा है और पीने के पानी और बहुत सारी मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण फिर से लोग पलायन को मजबूर है।
इस गांव में न तो पानी हैं और न ही चिकित्सा की सुविधा है
गांव में एक ट्यूबवेल हैं लेकिन उसमें खारा पानी आता हैं पानी सिर्फ पशुओं के पिलाने के काम आता हैं पीने का पानी 800 से 1000 रुपये देकर टैंकर द्वारा डेलवा, बिरमसर से मंगवाते हैं

error: Content is protected !!