Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी कार्यलय में भेंट किये कुलर, अधिकारी ने समिति का जताया आभार।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।20 जून 2021। महापुरुष समारोह समिति द्वारा उपखण्ड अधिकारी श्री डूंगरगढ़ कार्यालय की मांग पर 6 कुलर प्रदान किए गए । समिति संयोजक सुशील सेरडिया ने बताया कि आर्थिक सौजन्य – स्व. श्रीमती लक्ष्मी देवी धर्मपत्नी स्व. श्री पूनमचंद सेवग के परिवार का,गंगाराम रुघलाल बाहेती, कानीराम रामेश्वरलाल तोषनीवाल, सीताराम प्रजापत ठेकेदार, भोजराज प्रजापत ठेकेदार श्री डूंगरगढ़, हुणताराम मोहनलाल जाखड़, रिड़ी का रहा । समिति अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी,के एल जैन, ललित बाहेती, विजयराज सेवग, सत्यदीप, बजरंग सेवग,रामेश्वरलाल तोषनीवाल, विजय महर्षि, संजय करवा, सुरेश भादानी,प्रदीप तोषनीवाल,अशोक पारीक ने उपखण्ड अधिकारी महोदया को कुलर सौंपे । उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी ने कार्यालय की मांग पर तत्काल कुलर उपलब्ध करवाने के लिए महापुरुष समारोह समिति एवं दानदाताओं का आभार प्रकट किया

error: Content is protected !!