Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मोमासर को किया आडसर टोल नाके से फ्री एवं पानी की समस्या समाधान का आश्वासन –ताराचंद सारस्वत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।11 जून 2021।

आज मोमासर में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ताराचंद सारस्वत ने आकर ग्रामीणों के जनअभाव अभियोग सुने। इस दौरान ग्रामवासियों ने उन्हें मोमासर की पेयजल समस्या से अवगत करवाया।
ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग ने कई ट्यूबवेल पानी होते हुए भी जानबूझकर बन्द कर रखे हैं तथा 09 नम्बर ट्यूबवेल में पम्प खराब होने की वजह से कम पानी की सप्लाई हो रही हैं तथा दो जगह नए ट्यूबवेल की भी आवश्यकता है।
जिस पर जिलाध्यक्ष श्री ताराचंद सारस्वत ने उच्चाधिकारियों से बात कर तुरन्त समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में ग्रामीणों ने अवगत करवाया की पूर्व में स्टेट हाइवे 6 पर स्थित आडसर टोल नाके पर टोल टैक्स नहीं लिया जाता था वहीं अब वापिस 01 जून 2021 से नियम विरुद्ध टोल टैक्स वसूला जा रहा हैं।
जिस पर जिलाध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए आडसर टोल नाके पर जाकर अधिकारियों से वार्तालाप की।
अधिकारियों ने बताया कि आज के बाद मोमासर टोल मुक्त रहेगा वहीं वाहन चालक के पास मोमासर का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या आधार कार्ड होना आवश्यक हैं।जिसका ग्रामवासियों ने जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान साथ में पूर्व व वर्तमान जिलापरिषद सदस्य प्रतिनिधि सुभाष कमलिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, भाजपा विस्तारक जितेंद्र सैनी, समाजसेवी अशोक शर्मा, पूर्व सरपंच जेठाराम भामू, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष बजरंग प्रजापत, मीडिया प्रभारी पवन सैनी, रनजीत भामू सहित वार्डपंच एवं गांव के मौजिज लोग मौजूद रहे।।

error: Content is protected !!