श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। 11 जून 2021।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज 18+ का टीकाकरण होगा । लगातार तीसरे दिन बम्पर टीकाकरण हो रहा है साथ ही युवाओ का उत्साह भी देखने को मिल रहा हैं युवा टीकाकरण में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे। आज श्रीडूंगरगढ़ uphc, श्रीडूंगरगढ़ chc, मोमासर chc के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सभी PHC सेंटरों में 18 + का टीकाकरण होगा। जिसमें उदरासर, तोलियासर, रिड़ी ,उपनी,दुलचासर, लखासर, सेरूणा, पूनरासर, बिग्गा ओर सावंतसर में लगेगा। वही क्षेत्र में आज 45 + का टीकाकरण नही होगा। आज कोरेना जांच सेम्पलिंग उदरासर, मोमासर ओर तोलियासर में रहेगा।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर