
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।4 जून 2021। फ्री वैक्सीन के मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने की जिस प्रक्रिया पर गहलोत मंत्री परिषद में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आमने-सामने हुए थे. उसकी कड़वाहट सीएम के प्रयासों के बावजूद बरकरार है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आदेशों को दरकिनार करते हुए जयपुर के प्रभारी होने के बावजूद शांति धारीवाल अपने गृह जिले कोटा चले गए हैं. यानी एक तरीके से शांति धारीवाल ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के आदेश मानने से इनकार कर दिया है.
दरअसल 2 जून को हुई मंत्री परिषद की बैठक में झड़प के वक्त भी धारीवाल ने डोटासरा से दो टूक कहा था कि वह आदेश मानने को बाध्य नहीं हैं. बहुत अध्यक्ष देखे हैं. धारीवाल उस बात पर अब भी अडिग दिख रहे हैं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने सभी मंत्रियों को चिट्ठी भेजकर 4 जून को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में फ्री वैक्सीनेशन के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के आदेश दिए थे. सभी मंत्री प्रभार वाले जिलों में चले गए, लेकिन शांति धारीवाल का जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का कोई कार्यक्रम नहीं आया है.
मंत्री परिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात को ही सीकर चले गए गोविंद सिंह डोटासरा से फोन पर बात की और उन्हें समझाया था. वहीं, कल जोधपुर जिले में विभिन्न लोकार्पण कार्यक्रम के शिलान्यास से पहले शांति धारीवाल ने भी मुख्यमंत्री आवास पर उनसे मुलाकात की थी. माना जा रहा था कि सीएम के हस्तक्षेप के बाद दोनों नेताओं के बीच सुलह हो गई है, लेकिन शांति धारीवाल के कोटा जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि धारीवाल पीछे हटने वाले नेता नहीं है.
यही वजह है कि शांति धारीवाल जयपुर के प्रभारी मंत्री होने के बावजूद कोविड पर जयुपर में बैठक नहीं लेंगे. न यहां फ्री वैक्सीनेशन अभियान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. धारीवाल ने प्रभार वाले जिले की जगह अपने गृह जिले कोटा को बैठक के लिए चुना है. जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और पीसीसी में प्रेस वार्ता की है.











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर