
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 4 जून 2021। जिलाध्यक्ष श्री ताराचंद सारस्वत व नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई कल जिला कलेक्टर नमित मेहता से मिले और श्रीडूंगरगढ़ एंव नोखा सहित जिले के वंचित कृषि कनेक्शन 10 जून तक जारी करने की मांग की और अगर 10 जून तक किसानों को कनेक्शन हेतु आवश्यक सामान नहीं दिया जाता है तो अधीक्षण अभियंता कार्यालय बीकानेर पर धरना दिया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी ।राज्य सरकार की स्वीकृति मिलने पर किसानों द्वारा नए कृषि नलकूप बनवाये पांच-छः महीने हो गए और डिमांड जमा करवाये भी दो-दो, तीन-तीन महीने हो गए, किंतु विद्युत विभाग समय पर उन्हें सामान उपलब्ध करवाने में असफल रहा है ।खरीफ की फसल मूंगफली का सीजन निकलता जा रहा है ऐसे में कनेक्शन ना मिलने के कारण किसान परेशान हो रहे है ।
इस संबंध में मंत्री जी, एमडी, एसई को कई बार अवगत करवाया जिससे कुछ मात्रा में सामान की उपलब्धता बढ़ी है, लेकिन इस बारे में अभी तक जिस गति से कार्यवाही होनी चाहिए वैसी प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है । इसलिए 10 जून तक श्रीडूंगरगढ़,नोखा,लूणकरणसर, खाजूवाला सहित जिले के सभी डिमांड भर चुके किसानों को कनेक्शन जारी कर राहत प्रदान करें अन्यथा धरना दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेवारी विद्युत विभाग की होगी ।
एमडी जोधपुर एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बीकानेर को भी इस बारें में अवगत करवाया गया है ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर