Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़,नोखा सहित बीकानेर देहात जिले के वंचित कृषि कनेक्शन 10 जून तक जारी किए जाए नही तो धरना दिया जाएगा -जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत,

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 4 जून 2021। जिलाध्यक्ष श्री ताराचंद सारस्वत व नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई कल जिला कलेक्टर नमित मेहता से मिले और श्रीडूंगरगढ़ एंव नोखा सहित जिले के वंचित कृषि कनेक्शन 10 जून तक जारी करने की मांग की और अगर 10 जून तक किसानों को कनेक्शन हेतु आवश्यक सामान नहीं दिया जाता है तो अधीक्षण अभियंता कार्यालय बीकानेर पर धरना दिया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी ।राज्य सरकार की स्वीकृति मिलने पर किसानों द्वारा नए कृषि नलकूप बनवाये पांच-छः महीने हो गए और डिमांड जमा करवाये भी दो-दो, तीन-तीन महीने हो गए, किंतु विद्युत विभाग समय पर उन्हें सामान उपलब्ध करवाने में असफल रहा है ।खरीफ की फसल मूंगफली का सीजन निकलता जा रहा है ऐसे में कनेक्शन ना मिलने के कारण किसान परेशान हो रहे है ।
इस संबंध में मंत्री जी, एमडी, एसई को कई बार अवगत करवाया जिससे कुछ मात्रा में सामान की उपलब्धता बढ़ी है, लेकिन इस बारे में अभी तक जिस गति से कार्यवाही होनी चाहिए वैसी प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है । इसलिए 10 जून तक श्रीडूंगरगढ़,नोखा,लूणकरणसर, खाजूवाला सहित जिले के सभी डिमांड भर चुके किसानों को कनेक्शन जारी कर राहत प्रदान करें अन्यथा धरना दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेवारी विद्युत विभाग की होगी ।
एमडी जोधपुर एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बीकानेर को भी इस बारें में अवगत करवाया गया है ।

error: Content is protected !!