Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजस्थान के 20 जिलों में आंधी के आसार।जाने मौषम का हाल।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 4 जून 2021। राजस्थान में आंधी व बरसात का दौर शुक्रवार को भी जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को भी प्रदेश के 20 जिलों में हल्की बरसात के साथ 30 से 50 किमी प्रतिघंटा तक की रफ्तार की हवाएं चल सकती है, तो कहीं धूलभरी आंधी आ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, धौलपुर, दौसा, डूंगरपुर, झुंझुनंू, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर व टोंक जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर रफ्तार की हवा चल सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ व गंगानगर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।। दो दिन ओर रहेगा असर मौसम विभाग के अनुसार आंधी व बरसात प्रदेश में आगामी दो दिनों तक ओर देखने को मिल सकते हैं। विभाग के अनुसार शनिवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बारां, बूंदी, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, झुंझुनं,ू झालावाड़, सीकर, कोटा, राजसमंद, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर व टोंक जबकि पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर व पाली जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर रफ्तार की हवा चल सकती है। जबकि रविवार को पूर्वी राजस्थान के बारां, बूंदी, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमन्द, प्रतापगढ़, उदयपुर में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम साफ रह सकता है।

देशभर में ऐसा रहेगा आज मौसम इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार भी राजस्थान के कई हिस्सों के अलावा शुक्रवार को पंजाब के कुछ हिस्सों और हरियाणा के 1-2 भागों में हल्की आंधी, मेघ गर्जना और बारिश संभव है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों और जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, उत्तराखंड और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और गुजरात क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है।

error: Content is protected !!