Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश,

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 30 जुलाई 2023। अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन के अंतर्गत संकल्प सिद्धा ग्राम विकास व राष्ट्रीय समिति के द्वारा 333 पौधे लगाए गए। समिति सदस्या ने बताया कि नव हरीतिमा स्वच्छ हवा, हरित- समृद्ध धरा अभियान के तहत श्री माहेश्वरी महिला समिति की महिला सदस्यों ने सेवा धाम, पूनरासर बाबा मंदिर, बोथरा का कुंआ के पास, शिव धोरा, सती माता मंदिर, माली देवी स्कूल, लिटिल एंजेल शिक्षण संस्थान के परिसर में पीपल, नीम, बड़, मेहंदी, बिल्वपत्र, तुलसी, पपीता, अनार, सहजन, टाली, खेजड़ी, इमली, कचनार, सदाबहार, पारिजात, चांदनी, एलोवेरा, आंवला, अजवाइन, अमरबेल के 333 कुल पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!