श्रीडूंगरगढ़ लाइव 27 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ में कल शाम हुई मूसलाधार बारिश ने कस्बे में चारो तरफ पानी ही पानी कर दिया। प्रशासन अभी तक पानी निकासी में लगा हुआ है। नागरिको के घरों में, बाजार की दुकानों में और खुले मैदानों में जिधर देखे सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा था।
श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के हालात ओर भी बदतर रहे। यहां पर स्कूल के अंदर ही 4-5 फिट पानी भर आया। स्कूल के प्रधानाचार्य के कमरे और ऑफिस में पानी घुसने से दस्तावेजो के बहने और खराब होने के समाचार मिले है।

विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती पदमा कौशिक ने बताया कि सुबह 9 बजे तक भी विद्यालय मे पानी भरा हुआ है। जिसको निकालने की प्रक्रिया लगातार जारी है। आंकलन करके ही बताया जाएगा कि कितना नुकसान हुआ है। विद्यालय कर्मी महावीर पंघाल ने बताया कि कंट्रोल रूम को कल शाम को ही सूचना दे दी गयी थी लेकिन त्वरित कार्यवाही नही हो पाई। अब भी सिर्फ एक टैंकर से पानी निकाला जा रहा है।
देखे वीडियो…










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।