Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ 42 दिन के बाद आखिर थोड़ा ही सही अनलाॅक हुआ , ऐसा गुजरा पहला दिन.

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।2 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ 19 अप्रेल 2021 के बाद आखिर आज दो जून 2021 से  बाजर 5 घंटे के लिए खुला छह सप्ताह तक बाजारों और दुकानों के शटर पर जमी धूल को भिगोने और साफ करने के लिए आज सेवेरे बारिश भी हुई । इस बीच कई व्यापारी 8 बजे तक भी नहीं पहुंच सके।  दुकानें खुलीं उनमें से अधिकतर का पहला दिन आज साफ सफाई में ही गुजर गया। व्यापारियों का कहना था कि व्यापार खुला यह बड़ी बात है अब ग्राहकी भी होगी और जल्द ही पुराने दिन भी लौटेंगे। हांलाकि इस बीच व्यापारियों के लिए जारी प्रोटोकाॅल को तोड़ने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पहले ही प्रशासन द्वारा  जारी कर दिए हैं। आज सभी प्रकार की दुकान खुली कपड़ा, स्टेशनरी, जनरल स्टोर , एलेक्ट्रिक, मिठाई आदि

लेकिन कोरोना का खौफ साफ नजर आया। सभी व्यापारियों और दुकानों के स्टाफ ने मास्क पहने और दुकानों को सेनेटाईज करने का सामान अपने साथ लाए, ताकि इतने दिनों से बंद पड़ी दुकानों और व्यापार को संक्रमण से मुक्त किया जा सके।साथ मे ग्राहक भी नज़र आये दुकानों पर ।

Video watch like, share, subscribe

error: Content is protected !!