
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 2 जून 2021श्री डूंगरगढ़ में अभी हुई कुछ मिनटों की बारिश ने एक बार फिर श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका के भ्रष्ट प्रशासन की पोल खोलदी हाल ये है कि पूरे मुख्यबाजार में पानी हरबार की बारिश में जैसा होता है वेसे ही इक्कठा हो गया। जैसा की सर्वविदित है कि नगरपालिका के अध्यक्ष मानमल शर्मा के आदेशों पर नगरपालिका प्रशासन ने मुख्य नालो की सफाई की थी परन्तु ये ऊंट के मुह में जीरा साबित हुआ है।कलेक्टर साहब आए तो नगरपालिका सक्रिय वाकया याद होगा आपको*हाल ही में कुछ दिन पूर्व कलेक्टर नमित मेहता ने भी श्री डूंगरगढ़ सरकारी समुदाय का दौरा किया था उस दिन बारिश भी हुई परन्तु कलेक्टर की आने की सूचना पर श्री डूंगरगढ़ प्रशासन तुरन्त सक्रिय हुआ और बारिश के ठहरे पानी को हटाया परन्तु हुआ यूं कि जैसे ही कलेक्टर पहुंचे उसी समय बारिश शुरू हो गई और सरकारी समुदाय केंद्र के बाहर पानी इकठ्ठा हो गया कलेक्टर नमित मेहता ने सब देखा होगा परन्तु कलेक्टर शांत रहे नगरपालिका भी तुरन्त दिखावे में अपने काम पर लग गई।
कही आने वाले कई वर्षों तक श्री डूंगरगढ़ पानी निकासी की समस्या बस चुनावी मुद्दा बनकर ना रह जाए।

*भादानी कटला रोड़ में भी जल ठहराव की समस्या आमजन परेशान*
मुख्यबजार के व्यापारीयो ने सड़को के लेवल को लेकर कई बार विरोद्ध जताया परन्तु प्रशासन व नेताओ के कानों में जूं तक नही रेंगी और अब जनता को भुगतना पड़ रहा है इस मामले को लेकर रेडीमेड व्यापार मण्डक के जगदीश तावणिया ने भी अपना विरोद्ध कई बार जताया। रेडीमेड व्यापर मण्डक और अणुव्रत समिति के पूर्व अध्यक्ष तावणिया ने बताया कि महामाया तक बनी ये रोड़ इंटरलॉक से बनी है जिसको बिना क्षति पहुंचाई हटवाकर इसको पुनः नई रोड़ के लेवल पर लाया जा सकता है।












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर