Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

किसान परिवार से जयपुर अन्डर 19क्रिकेट टीम मे बीकानेर के लाडले ने लहराया परचम

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 1 जून 2021।
जयपुर पिछले साल आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी खिलाडि़यो ने बढ चढकर भाग लिया तथा पिछले महीने नेशनल स्तर पर टीम निर्धारित की गई तथा बिते दिन सभी खिलाडि़यो की रैंक जारी हुई जिसमें प्रथम रैंक 726अकों के साथ जयपुर टीम के कैप्टन बीकानेर का लाडला अशोक गोदारा ने हासिल की तथा दूसरी रैंक 704अकों के साथ सुनिल ने तथा तीसरा पायदान 689अंको के साथ मोहित ने अपना कब्जा किया। गोदारा बीकानेर के कोलायत का एक किसान परिवार से है, गोदारा ने बताया की मेरी क्रिकेट में रूची थी लेकिन माहोल नही मिला पर मुझे किसी वे शेखावाटी ग्रूप ऑफ एज्यूकेशन तेहनदेसर दाखिला लिया और जैसा मैने चाहा वैसा ही माहोल मिला तो मेेैने कक्षा IX व Xll Sci. शेखावाटी छात्रावास में रहकर की और वर्तमान में बीएससी अंतिम वर्ष (Bsc.lll year) शेखावाटी ग्रूप ऑफ एज्यूकेशन तेहनदेसर में चल रही है।
गोदारा बीकानेर की मरू भूमि से है ।जो जयपुर की अंडर 19 टीम के पिछले ही महिने नए कप्तान घोषित बने , जिसमे टीम कोच व मुख्य सलाहकार विजय रावत ने बताया कि हमारी टीम बहुत ही मजबूत टीम हैं और प्रतियोगिता विजय की प्रबल दावेदार हैं ।
शेखावाटी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री ताराचंद ने बताया कि बीएससी तृतीय वर्ष का विद्यार्थी अशोक कुमार गोदारा जो राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पिछले साल भाग लिया जो गोल्ड मेडल विजेता रहा और इस वर्ष नेशनल लेवल की क्रिकेट टीम की प्रतियोगिता की रैंक जारी की गई जिसमें 726 अंकों के साथ अशोक कुमार गोदारा जयपुर क्रिकेट की टीम का कैप्टन जिस ने प्रथम स्थान प्राप्त तथा गोल्ड मेडल विजेता है छात्र शेखावाटी एजुकेशन ग्रुप का विद्यार्थी रहा है और वर्तमान में भी है एक मरूभूमि से आने वाला छात्र अपनी पढ़ाई के साथ ही साथ क्रिकेट में भी अपने परिवार का नाम रोशन कर रहा है मैं चाहता हूं यह छात्र अपने परिवार, अपने क्षेत्र ,अपने महाविद्यालय का नाम रोशन करें । महाविद्यालय के सचिव विजेंद्र डारा, तोलाराम सारण व राजुराम खुशी व्यक्त की। तथा हनुमान डुडी ने टवीट कर छात्र को बधाई प्रेषित की।

गौरक्षक वीर बिग्गाजी महाराज का न्यू सॉन्ग सुनें एवं शेयर करें। जय श्री वीर बिग्गाजी महाराज की 🙏🏻

error: Content is protected !!