Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़18+ और 45+ आयु वर्ग में वैक्सिनेशन से जुड़ी खबर, आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट की खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 30 मई 2021 श्रीडूंगरगढ़  18+ आयु वर्ग में वैक्सिनेशन को लेकर काफी खिंचतान चल रही है। राजस्थान में ही डोज कम उपलब्ध होने के कारण इसका असर हर जिले में देखने को मिल रहा। बीकानेर में 18+(18-44) आयु वर्ग के लिए कोरोना डोज उपलब्ध नहीं है। विगत दो दिनों से बीकानेर में 18+ में कोरोना वैक्सीन नहीं हो पा रहा है। अभी डॉ. राजेश गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर में सोमवार को केवल 45+ आयु वर्ग में वैक्सिनेशन होगा। वहीं इनकी अलग-अलग जगहों पर COVISHIELD और Covaxin डोज लगेगी। 18+ आयु वर्ग के लिए नहीं ऑपन होगा ऑनलाइन स्लाॅट। आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट के लिए इंतजार ना करें।

श्रीडूंगरगढ़ में 45 +  वेक्सीन कल सोमवार को तीन जगह लगेगि।uphc श्रीडूंगरगढ़, phc श्रीडूंगरगढ़, बाना में लगेगा।

error: Content is protected !!