
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 29 मई 2021। तोलाराम मारू अध्यक्ष रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ ने बताया की बीकनर मंडल के द्वारा दिनांक 28.05.21 को मंडल के 200 किमी लंबे रेवाड़ी – चुरू खंड में विधुत मालगाड़ी दौड़ा कर एक और उपलब्धि हासिल की। मार्च माह में रेल संरक्षा आयुक्त (पश्चिम परिमंडल) द्वारा सादुलपुर – चुरू खंड में विधुतिकरण के कार्यों का गहन निरीक्षण कर इस खंड में विधुत गाड़ियों के संचालन की अनुमति प्रदान की थी। संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान निर्देशित कार्य सुधारों की अनुपालना सुनिश्चित करने के पश्चात आज बीकानेर मंडल द्वारा इस खंड में प्रथम विधुत माल गाड़ी का संचालन किया गया। यह गाड़ी दोपहर 1.00 बजे रेवाड़ी स्टेशन से रवाना हुई और 4.00 बजे चुरू स्टेशन पर पहुंची। इस गाड़ी को मंडल के टीआरडी विभाग के अधिकारी व सुपरवाइज़र द्वारा एस्कॉर्ट किया गया। इस गाड़ी के संचालन के साथ ही रेवाड़ी – चुरू खंड में विधुत गाड़ियों के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। मंडल के चुरू – बीकानेर खंड में भी विधुतिकरण का कार्य ज़ोर-शोर से प्रगति पर है और वर्ष 2022 में बीकानेर वासियों को बीकानेर – चुरू – दिल्ली खंड में विधुत गाड़ियों की सौगात मिल सकती है।











अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर,10 स्कूली बच्चे घायल