Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बीकानेर में अब 20 मिनट में पता चल जाएगा पॉजिटिव है या नहीं, कोरोना के रैपिड एंटीजन टेस्ट।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।18 मई 2021।बीकानेर में जल्द ही संदिग्ध कोविड-19 रोगियों की पहचान के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होगा। टेस्ट किट द्वारा 15-30 मिनट में पता चल जाएगा कि व्यक्ति में एंटीजन मौजूद हैं या नहीं। इसे लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में शहरी क्षेत्र के लैब तकनीशियनो को प्रशिक्षण दिया गया। 2 दिन चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुधवार को विडियो कांफ्रेंस द्वारा समस्त ग्रामीण एलटी, नर्सिंग स्टाफ, सीएचओ व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित कर दिया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में नाक से स्वैब लेकर किट से जांच की जाती है जिससे 15-30 मिनट में ही रिजल्ट आ जाता है। अगर टेस्ट पॉजिटिव है तो इसकी विश्वसनीयता लगभग 100 प्रतिशत है। कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण एवं प्रबंधन के उद्देश्य से रैपिड टेस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश गुप्ता ने किए जाने वाले टेस्ट की बारीकियों के बारे में जानकारी दी।

error: Content is protected !!