
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।16 मई 2021।
बीकानेर में एक ओर पुलिस सेवा के अधिकारी का निधन हो गया हैं जानकारी के अनुसार महिला पुलिस परामर्श केंद्र में तैनात आरपीएस ओनाड़ सिंह का रविवार को निधन हो गया हैं। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी निधन की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर हैं आपको बता दे कि पिछले एक पखवाड़े में बीकानेर में तैनात दूसरे पुलिस कर्मचारी का निधन हुआ है










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर,10 स्कूली बच्चे घायल