
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।16 मई 2021
राजस्थान में बीते कुछ दिनों से कोरोना के केस कम हो रहे हैं और होंगे भी क्यों नहीं । प्रशासन ने टेस्टिंग की रफ्तार कम कर दी । हर रोज एक लाख तक टेस्ट करने का दावा करने वाला प्रशासन अब 50 हजार सैंपल ही जांच कर रहा है । शनिवार को भी राज्य में 50,205 लोगों के टेस्ट किए गए , जिसमें से 13,565 सैंपल पॉजिटिव निकले । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखे तो पिछले 5 दिन में कोरोना जांचों की संख्या 83 हजार से घटकर 50 हजार पर आ गई । जांच कम करने से भले ही कोरोना पॉजिटिव की संख्या में दिनों – दिन कमी आ रही हो , लेकिन संक्रमण की दर में इजाफा हो रहा है । दो सप्ताह पहले राज्य की संक्रमण दर जहां 18 से 20 फीसदी के बीच थी , वह पिछले सप्ताह बढ़कर 21 से 22 फीसदी के बीच पहुंच गई । एक तरह राज्य सरकार दावा कर रही है कि हमारे यहां हर रोज एक लाख से ज्यादा टेस्ट करने की मशीनरी और संसाधन है , वहीं दूसरी तरफ हर रोज सैंपल घटाकर संक्रमितों की संख्या कम करने की जादूगरी चल रही है ।











अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
पार्टियां हुई एक्टिव, वोटों की गिनती से पहले भाजपा ने दिया काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षण