
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 15 मार्च 2021।
आज शाम को मुख्यमंत्री आवास पर राज्य कैबिनेट और मंत्रिपरिष की बैठक बुलाई गई है. बैठक में विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा होगी. साथ ही मंत्रियों के जनसुनवाई कार्यक्रम तेज किए जाने को लेकर भी चर्चा होगी. इसके अलावा विधानसभा में रखे जाने वाले कुछ बिल को लेकर भी चर्चा संभव है. कैबिनेट की बैठक शाम 7.15 बजे होगी इसके बाद 8 बजे होगी मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है.
वहीं, आगामी दिनों में प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान भी शुरू होना है, जिसकी तैयारियों को लेकर भी संभवतः इस बैठक में चर्चा होगी. इसके साथ ही सीएम गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर भी चर्चा की संभावना है.
पिछले दिनों एकाएक कोविड-19 के केस में इजाफा होने से सरकार भी सकते में है. हालांकि राजस्थान में ये महामारी पूरी तरह काबू में है. लेकिन फिर भी प्रदेश में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए गाइडलाइन की सख्ती से पालना को लेकर गहलोत कैबिनेट में कुछ अहम निर्णय भी लिए जा सकते हैं.












अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
पार्टियां हुई एक्टिव, वोटों की गिनती से पहले भाजपा ने दिया काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षण